मैनचेस्टर युनाइटेड क्लब नेमांजा माटिक के साथ करार के करीब
मैनचेस्टर युनाइटेड क्लब अपनी टीम को मजबूत करने के लिए चेल्सी के मिडफील्डर नेमांजा माटिक के साथ करार के बेहद करीब है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-31 13:10 GMT
मैनचेस्टर। मैनचेस्टर युनाइटेड क्लब अपनी टीम को मजबूत करने के लिए चेल्सी के मिडफील्डर नेमांजा माटिक के साथ करार के बेहद करीब है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस करार के तहत सर्बियाई खिलाड़ी के लिए चार करोड़ पाउंड का प्रस्ताव रखा गया है। अगर यह करार संभव होता है, तो माटिक युनाइटेड क्लब में शामिल होने वाले तीसरे खिलाड़ी होंगे।
उल्लेखनीय है कि माटिक का चेल्सी के साथ करार कराने वाले जोस मोरिन्हो ही थे और अब वह युनाइटेड के कोच हैं और ऐसे में वह माटिक को अब अपने क्लब में शामिल करना चाहते हैं।
मोरिन्हो ने कहा, "हम अब उस सूचना का इंतजार कर रहे हैं। वह युनाइटेड में आना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हमारे पास मौैका है।"