कौशांबी में लिपिक घूस लेते गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के नगरपंचायत चायल में कार्यरत एक लिपिक को आज भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता ने दस हजार रूपये की घूस लेते हुये गिरफ्तार;

Update: 2019-07-24 14:02 GMT

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के नगरपंचायत चायल में कार्यरत एक लिपिक को आज भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता ने दस हजार रूपये की घूस लेते हुये गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने यह बताया कि टाउन एरिया चायल में कार्यरत बाबूदेव आनंद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी को आवास देने की एवज में दस हजार रूपये रिश्वत ले रहा था। 

उन्होंने कहा कि इसी दौरान भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता के इंस्पेक्टर शंभू नाथ तिवारी ने आरोपी बाबूदेव आनंद को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध पूरा मुफ्ती थाना रिपोर्ट दर्ज कर ली गई हैं।

Full View

Tags:    

Similar News