मथुरा में चलाया जायेगा सफाई अभियान

 कान्हा की नगरी को सफाई में देश के प्रथम दस शहरों में स्थान दिलाने के लिए मथुरा नगर निगम ने जनता के सहयोग से आगामी पांच अक्टूबर से सफाई अभियान शुरू करने की योजना बनायी है;

Update: 2017-10-03 13:39 GMT

मथुरा। कान्हा की नगरी को सफाई में देश के प्रथम दस शहरों में स्थान दिलाने के लिए मथुरा नगर निगम ने जनता के सहयोग से आगामी पांच अक्टूबर से सफाई अभियान शुरू करने की योजना बनायी है। 

नगर आयुक्त उज्वल कुमार ने आज यहां बताया कि सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिये एक कार्यक्रम चलाया जायेगा। इस कार्यक्रम में निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी निष्ठा से भाग लेंगे। उन्होने बताया कि आगामी पांच अक्टूबर से मथुरा में सफाई अभियान की शुरूआत की जायेगी। 

इन्दौर से हाल में ही “सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट” पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके श्री कुमार ने बताया कि शहर को स्वच्छ रखने की दिशा में कुछ और कार्यक्रम शुरू किये जाएंगे। उनका कहना था कि जैसे ही उन्हें समुचित संख्या में वाहन मिल जाएंगे वे घरों से कूड़ा इकट्ठा कराने का कार्यक्रम प्रारंभ कराएंगे। 

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप गोस्वामी ने बताया कि पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा जनता के साथ नगर निगम के सभी वार्डों में एक सप्ताह तक सफाई का न केवल अभियान चलाया जाएगा बल्कि इस अभियान में स्थाई रूप से जनता की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। 

प्रत्येक वार्ड में डस्टबिन भी रखे जाएंगे जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए वार्डों की हर माह रैंकिंग करने पर भी विचार किया जा सकता हैै। उनका मानना है कि प्रतियोगिता स्थापित करने पर परिणाम और उत्साहवर्द्धक होंगे। 

Tags:    

Similar News