रेलवे में सफाईकर्मियों को अब ‘हाऊस कीपिंग असिस्टेंट‘ कहा जायेगा
भारतीय रेलवे ने सभी विभागाें में सफाईकर्मियों के वर्तमान पद “सफाई वाला‘ को बदलकर “हाऊस कीपिंग असिस्टेंट“ किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-24 14:16 GMT
फगवाड़ा। भारतीय रेलवे ने सभी विभागाें में सफाईकर्मियों के वर्तमान पद “सफाई वाला‘ को बदलकर “हाऊस कीपिंग असिस्टेंट“ किया है।
यहां रेलवे सूत्रों ने बताया कि रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक एस बालचंद्र ने परसों शाम (22 अक्तूबर को) इस संबंध में एक पत्र देश के सभी रेलवे विभागीय मुख्यालयां को भेजा है।
पत्र में दिये निर्देशानुसार चिकित्सा विभाग हो या वाणिज्यिक, ऑपरेटिंग हो या सिविल इंजीनियरिंग सभी जगहों पर सफाईकर्मी का पद हाऊस कीपिंग असिस्टेंट हो जायेगा।