गंदे पानी की निकासी का शीघ्र होगा समाधान

पिछले काफी समय से गंदे पानी की निकासी की समस्या से जूझ रहे शहरवासियों को अब नहीं जूझना पड़ेगा।;

Update: 2017-03-27 11:31 GMT

होडल।  पिछले काफी समय से गंदे पानी की निकासी की समस्या से जूझ रहे शहरवासियों को अब नहीं जूझना पड़ेगा। जिसके  लिए जन स्वास्थ विभाग ने प्लान बनाकर कार्य को अमलीजामा पहनाना शुरु कर दिया है। विभाग द्वारा सरकार को भेजे गए लगभग चार करोड़ के बजट का प्रस्ताव पास हो चुका है।

विभाग द्वारा सरकार को भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार शमशान घाट से उझीना ड्रेन तक लगभग 31 सौ मीटर लम्बाई की एक ड्रेन का निर्माण कराया जाएगा। इस ड्रेन के निर्माण के बाद आसपास की कालोनियों में रहने वाले लोगों को गंदे पानी की निकासी से काफी राहत मिलेगी। उक्त ड्रेन के निर्माण के लिए शीघ्र ठेका प्रक्रिया जारी की जाएगी।

ड्रेन के निर्माण के बाद रामलीला मैदान, बाल्मीकि बस्ती, राविया पट्टी, गढ़ी पट्टी, गढ़िया मोहल्ला, पांडव वन कालोनी,मोक्षधाम कालोनी सहित अन्य कई कालोनियों का गंदा पानी इसी ड्रेन से जोड़ा जाएगा। ड्रेन के निर्माण के बाद लोगों को गंदे पानी की निकासी और बरसात के दिनों में होने वाली समस्या से छुटकारा मिलेगा। बता दें कि शहर में गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके कारण बरसात के दिनों में तो रामलीला मैदान सहित कई कालोनियों में जल भराव की स्थिती बन जाती है जिसके कारण कालोनियों में घंटों तक  पानी भरा रहता है। 

Tags:    

Similar News