स्वच्छ भारत का दूसरा चरण जल्द : मंत्री

 केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तरल व ठोस कचरे के खतरे को नियंत्रित करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान के दूसरे चरण की जल्द ही शुरुआत की जा जाएगी;

Update: 2019-06-05 22:23 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तरल व ठोस कचरे के खतरे को नियंत्रित करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान के दूसरे चरण की जल्द ही शुरुआत की जा जाएगी।

यूनिसेफ की ओर से आयोजित एक समारोह में पेय जल व स्वच्छता मंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान ने 2014 में लांच होने के बाद से देश को खुले में शौच से मुक्त बनाने में बड़ी भूमिका अदा की है।

उन्होंने कहा, "यह अब ओडीएफ प्लस होगा। यह ठोस कचरे की देखभाल करेगा। एक निपटान तंत्र बनाया जाएगा।"

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अबतक 96 प्रतिशत से ज्यादा घरों को शौचालय मुहैया कराया जा चुका है।

पेय जल व स्वच्छता मंत्रालय के सचिव परमेश्वर अय्यर ने कहा कि अगले चरण में ध्यान व्यवहार परिवर्तन को बनाए रखने पर होगा, जोकि शौचालयों के इस्तेमाल को लेकर ग्रामीण आबादी में हुआ है।

Full View

Tags:    

Similar News