शौचालयों की जांच करने पहुंचा दल

प्रतापपुर के घुमाडांड़ में अन्ततरू जांच दल घटिया शौचालयों के सुधार कर लेने के बाद जांच करने गृहमंत्री के गोदग्राम धुमाडांड पहुंचे.....;

Update: 2017-05-17 12:25 GMT

प्रतापपुर। प्रतापपुर के घुमाडांड़ में अन्ततरू जांच दल घटिया शौचालयों के सुधार कर लेने के बाद जांच करने गृहमंत्री के गोदग्राम धुमाडांड पहुंचा। जांच से पहले दोषी पंचायत और अधिकारियों को दल ने सुधारने का पर्याप्त समय तो दिया, लेकिन सुधार के बाद भी जमकर अनियमितता सामने आयी। हालांकि मात्र बत्तीस शौचालयों की जांच ही आज की जा सकेगी। जांच दल के मुखिया ने ईमानदारीपूर्वक जांच प्रतिवेदन देने की बात कही है।  

उल्लेखनीय है कि छतीसगढ़ के गृहमंत्री के गोदग्राम धुमाडांड जिसे सरकारी रिकॉर्ड में ओडीएफ घोषित किया जा चुका है में घटिया शौचालयों की जांच के लिए जांच दल का गठन किया गया था, जिसमें दल का मुखिया जिला पंचायत में तकनीकी सहायक नवनीत मिश्रा को बनाया गया था लेकिन जांच की बजाए प्रशासन और पंचायत को शौचालयों को सुधारने का समय दे दिया गया था, ताकि मामले को दबा दोषियों को बचाया जा सके। जांच दल द्वारा जांच न करने तथा जांच से पहले शौचालयों को सुधारने का मौका देने की बात सामने आने के बाद रविवार को नवनीत मिश्रा जांच करने धुमाडांड पहुंच गए, उनके साथ आरईएस एसडीओ हरिनारायण राज व अन्य लोग भी मौजूद थे। 

इस दौरान उन्होंने शिव प्रसाद, शिव बालक, राजकुमारी, जमुना सिंह, इन्द्रसेन, गोपान, शोधन, रामधनी सहित करीब बत्तीस लोगों के शौचालयों की जांच की। हालांकि पंचायत ने अधिकारियों की सह पर अधिकांश शौचालयों को जांच से पूर्व ही सुधार लिया था। फिर भी जांच दल को शौचालयों में जमकर अनियमितता दिखी। कहीं छत में शीट उखड़ा हुआ था तो कहीं घटिया और उखड़े दरवाजे मिले।  कहीं शौचालय शीट नहीं थी तो कहीं दीवालों में प्लास्टर नहीं था। दीवालों के लिए खोदी गयी नींव नही के बराबर मिली और कई शौचालयों की दीवार ही गायब मिली। सबसे कमाल की बात तो यह दिखी कि छत की शीट को पतली लकड़ी में टिका शौचालय तैयार कर दिया गया है। जांच दल ने शौचालयों ने उक्त शौचालयों का भौतिक सत्यापन कर मौके पर मेजरमेंट किया।

Tags:    

Similar News