सांस्कृतिक व भावनात्मक विकास के लिए शास्त्रीय ऑर्केस्ट्रा प्रतियोगिता

दिल्ली पब्लिक स्कूल में डीपीएस सोसाइटी के तत्वावधान में राष्ट्रस्तरीय भारतीय शास्त्रीय ऑर्केस्ट्रा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया;

Update: 2017-11-26 13:20 GMT

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली पब्लिक स्कूल में डीपीएस सोसाइटी के तत्वावधान में राष्ट्रस्तरीय भारतीय शास्त्रीय ऑर्केस्ट्रा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत में मंडल स्तर पर विजेता एवं उपविजेता रहने वाली 23 टीमों ने भाग लिया, प्रत्येक टीम में लगभग 20 सदस्य थे।

कार्यक्रम अभूतपूर्व रहा जिसमें प्रतिभागी दलों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी, जिससे प्रतियोगिता बेहद रोमांचक रही। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रसिद्ध सितार वादक सुनील कांत सक्सेना, प्रसिद्ध तबला वादक अनूप जोशी व प्रसिद्ध बांसुरी वादक चेतन जोशी शामिल थे। प्रतियोगिता में पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान क्रमश: डीपीएस ग्रेटर नोएडा, डीपीएस सुशान्त लोक और डीपीएस रोहिणी ने प्राप्त किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या रेणु चतुर्वेदी ने अपने संदेश में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शास्त्रीय संगीत में मन व मस्तिष्क को शांति देने की निराली क्षमता है और देश के इन भावी कर्णधारों की विभिन्न वाद्य यंत्रों में रुचि जगाकर ही इसे संरक्षित किया जा सकता है। 

Full View

Tags:    

Similar News