हरियाणा :आईटीआई के विद्यार्थियों को मिली दसवीं और बारहवीं के समकक्ष योग्यता
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने राज्य की आईटीआई में पढ़ऩे वाले सभी छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत एवं तोहफा प्रदान करते हुये इन्हें 10वीं और 12वीं कक्षा की समकक्षता प्रदान कर दी
सोनीपत। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने राज्य की आईटीआई में पढ़ऩे वाले सभी छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत एवं तोहफा प्रदान करते हुये इन्हें 10वीं और 12वीं कक्षा की समकक्षता प्रदान कर दी है।
बोर्ड के इस निर्णय से आईटीआई पास विद्यार्थियों की योग्यता दसवी और बारहवीं के समकक्ष हो जाएगी तथा इससे उन्हें नौकरी अथवा उच्च शिक्षा के व्यापक अवसर भी मिल सकेंगे। आईटीआई से प्रशिक्षण हासिल करने वालों को 10वीं और 12वीं कक्षा की समकक्षता पाने हेतु अंग्रेजी और हिन्दी विषय में परीक्षा पास करनी होगी।
बोर्ड के प्रवक्ता के अनुसार 10वीं स्तर के आईटीआई व्यवसायों के विद्यार्थियों को दो वर्षीय कोर्स पूर्ण करने के उपरांत 12वीं स्तर की समकक्षता प्राप्त करने हेतू 12वीं स्तर की हिन्दी या अंग्रेजी में से किसी एक भाषा की परीक्षा देनी होगी। यह समकक्षता एक वर्षीय 10वीं स्तर के आईटीआई पाठ्यक्रम और दूसरे वर्ष की अप्रैंटिसशिप करने के उपरान्त भी विद्यार्थियों को उपलब्ध रहेगी।
इसी प्रकार 8वीं स्तर के आईटीआई व्यवसायों के विद्यार्थियों को दो वर्षीय पाठ्यक्रम पूरा करने के उपरान्त 10वीं स्तर की समकक्षता प्राप्त करने हेतू 10वीं स्तर की हिन्दी और अंग्रेजी विषयों की परीक्षा देनी होगी।