पोस्टर से तेजस्वी यादव गायब

बिहार में विपक्षी पार्टी आरजेडी में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, भले ही तेजस्वी यादव और तेज प्रताप मनमुटाव खत्म होने की बात कह रहे हों, लेकिन अंदरखाने क्या चल रहा है, वो पोस्टर बयां कर रहे हैं..इन दिनों पटना की सड़कों पर लगे पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं...जिससे आरजेडी की कलह और तेज प्रताप के तेवर साफ बयां हो रहे हैं...;

Update: 2021-08-30 18:58 GMT

आरजेडी प्रमुख लालू यादव अपनी पार्टी को मजबूत बनाने की तमाम कोशिश कर रहे हैं...रिहा होने के बाद जहां वो विरोधी दलों को साथ लाकर मजबूत गठबंधन बनाना चाहते हैं, तो वहीं कार्यकर्ताओं में भी जोश भरने की जद्दोजहद कर रहे हैं...लेकिन उनके बेटे तेज प्रताप लालू के किए कराए पर पानी फेर रहे हैं...दरअसल आरजेडी के अंदर फिर से पोस्टर वार पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. एक बार फिर से राजधानी पटना में जन्माष्टमी पर जगह- जगह पोस्टर लगाए गए हैं. इस बैनर, पोस्टर और होर्डिंग में RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के अलावा तेज प्रताप यादव की तस्वीर तो दिख रही है, लेकिन प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर से गायब हैं. पटना की सड़कों पर लगाया गए नए पोस्टर राजनीतिक गलियारों में फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं....जन्माष्टमी के खास मौके को देखते हुए लगाए गए बैनर और पोस्टर ने आरजेडी खेमे में हलचल मचा दी है. खास बात ये है कि इस पोस्टर में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से बड़ी तस्वीर तेज प्रताप यादव की दिख रही है. पटना की मुख्य सड़कों पर पोस्टरबाजी के बाद राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. खासकर तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के संबंधों को लेकर भी काफी चर्चा है कि लालू के दोनों बेटों के बीच सबकुछ शायद ठीक नहीं चल रहा है. इससे पहले भी छात्र आरजेडी की बैठक को लेकर पटना की सड़कों पर लगाए गए पोस्टरों में तेजस्वी यादव की तस्वीर नहीं थी...ये तस्वीरें तकरार के साफ संकेत दे रही हैं...जिसमें पार्टी की  कमजोरी भी नजर आ रही है.

Tags:    

Similar News