गाय की मौत को लेकर छजकां का प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के तत्वाधान में राजापुर और गोडमर्रा के गौषालाओं में भ्रष्टाचार अनियमित्ता व 380 से भी ज्यादा गायों को भूख से मर जाने के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्षन रख कर ज्ञापन सौपा गया;

Update: 2017-08-31 14:28 GMT

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) के तत्वाधान में राजापुर और गोडमर्रा के गौषालाओं में भ्रष्टाचार अनियमित्ता व 380 से भी ज्यादा गायों को भूख से मर जाने के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्षन रख कर ज्ञापन सौपा गया।

धरना में बैठे जिला अध्यक्ष नथमल शर्मा ने कहा की बेमेतरा एवं गोडमर्रा में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। इसमें आयोग के अध्यक्ष एवं कृषि विभाग केे मंत्री पर भी कार्यवाही होनी चाहिए। प्रदेश प्रतिनिधि देवसिंह रात्रे ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अन्तर है।

मारवाही विधायक अमित जोगी ने एक वर्ष पहले भी विधानसभा में ये मुददा उठाया था और छत्तीसगढ़ के सभी गौषालाओं का निरीक्षण जोगी कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल द्वारा कराया गया था। 

सभा के पश्चात जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुचे जहां राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा और इस निदंनीय कृत्य के लिए मुख्यमंत्री, मंत्री, एवं संबंधित अधिकारी के नाम से तत्काल एफ आई आर करने की मांग की गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सभापति पन्नालाल ध्रुव, ब्लाक अध्यक्ष संतन सिंह ठाकुर, युवा जनता कांग्रेस अध्यक्ष दिषांक चंद्राकर, चमन साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष उमेंद सिंह सोरी, बुढ़ान सिंह ठाकुर, तोताराम ठाकुर, रमेष षर्मा, महिला ब्लाक अध्यक्ष गुंजा ठाकुर, रामकुार यादव, बलीराम विष्वकर्मा, नरोत्तम विष्वकर्मा, षैलेन्द्र ठाकुर, सुधेराम ठाकुर, अ.जा. प्रकोष्ट अध्यक्ष तिलक राम टंडन, जगतु राम ध्रुव, त्रिलोक विप्रे जिला सचिव लक्ष्मण साहू, जिला उपाध्यक्ष टिकम सिन्हा यषवंत साहू, जनक राम धु्रव, जितेन्द्र नायक कौषल ठाकुर, कुमार निषाद, पंकज निर्मलकर, मुन्ना बंजारे, मनीराम नागवंषी, उदेराम नेताम, सदाराम, खामसिंह, नैन सिंह, हेमलुराम, भागीराम, यादराम, संजू चंद्राकर, रूपनारायण, सुलेमान खान, हिरमोतिन, उत्तरा, तुलसी, षारदा, सरस्वती, तुलाबाई, पुनिया, सोनिया, नेमीचंद बंजारे, मनोज सोनवानी, गजाधर साहू, महावीर यदु, जीवन लाल तारक, सुन्दर दीवान, दिपेष यादव, भरत बांदे, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थें।

Tags:    

Similar News