सिविल लाइन थाने में आप विधायकों, अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज करवाया पुलिस में मामला
मुख्यमंत्री को जवाब देते हुए विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि 351 सड़कों की फाईल दिल्ली सरकार के पास लटकी हुई हैं और मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि इन सड़कों पर सीलिंग नहीं हो रही है, जबकि हकीकत उलट है;
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जवाब देते हुए विधानसभा में नेता विपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि 351 सड़कों की फाईल दिल्ली सरकार के पास लटकी हुई हैं और मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि इन सड़कों पर सीलिंग नहीं हो रही है, जबकि हकीकत उलट है। आज जब हम बात करने गए तो हमारे साथ ही दुर्व्यवहार किया गया। उन्होंने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मांग की है कि वे अरविंद केजरीवाल के घर हुई घटना की उच्च स्तरीय गहन जांच करवाएं।
उन्होंने कहा कि घटना की गम्भीरता को देखते हुए दोषियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी आवश्यक है ताकि भविष्य में निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ इस प्रकार के दुव्र्यवहार की पुर्नावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्रियों तथा आम आदमी पार्टी के विधायकों ने महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के प्रात:काल में जिस हिंसा, असत्य और असहिष्णुता का परिचय दिया, उससे निश्चित रूप से उस महापुरूष की आत्मा रो उठी होगी। केजरीवाल और उनकी टीम ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं, बाउंसरों तथा किराये के गुंडों से जिस प्रकार उनकी तथा अन्य भाजपा नेताओं के साथ दुव्र्यवहार किया गयाए गाली गलौज की गई तथा हाथापाई की गई वह दिल्ली सरकार के इतिहास में कलंकित अध्याय के रूप में दर्ज हो गया है ।
विपक्ष के नेता ने कहा कि इस घटना से केजरीवाल और उनकी टीम का दोहरा चरित्र सामने आया और मॉडल टाउन-3 में मॉल रोड़ से लेकर मोहन पार्क स्कूल तक की सड़क पर लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जी-1, मुथूट फाइनेंस एच-2, सैमसंग सर्विसिस स्टोर, रैलिगेयर हैल्थ इन्श्योरेंस, ब्रिज कोली मेकओवरर्स, दिव्या वाया वीनस, अजय आर्य के कार्यालय के अलावा कई अन्य बिल्डिंगों सहित दस इमारतों को सील किया गया है। उन्होंने कहा कि यह सड़क मिक्सड यूज से कमर्शियल यूज में संशोधित की जानी है। सिविल लाइन्स क्षेत्र के अन्तर्गत यह संशोधन लिस्ट के सीरियल नंबर दो पर है।
उन्होंने बताया कि भाजपा ने सिविल लाइन थाने में आम आदमी पार्टी के पांच विधायकों तथा अज्ञात आम आदमी कार्यकर्ताओं व बाउंसरों के विरूद्ध शिकायत दर्ज करा दी है। निगम में स्थायी समिति अध्यक्ष तिलकराज कटारिया ने भी कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए।