श्रीनगर: गोलीबारी में सीआईएसएफ जवान की मौत
जम्मू-कश्मीर में आज श्रीनगर के बाहरी इलाके के एक ग्रिड स्टेशन में हुयी गोलीबारी में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक अधिकारी की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-27 10:29 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आज श्रीनगर के बाहरी इलाके के एक ग्रिड स्टेशन में हुयी गोलीबारी में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक अधिकारी की मौत हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक श्रीनगर के बाहरी इलाके के वागूरा ग्रिड स्टेशन में आज तड़के हुयी गोलीबारी की एक घटना में सीआईएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवान को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आतंकवादी हमला था अथवा नहीं। इस संबंध में जांच चल रही है।