सी.आई.डी. करेगी वीरमाराम की हत्या की जांच
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) में कर्मचारियों की कमी के चलते बाड़मेर जिले के सांता गांव के वीरमाराम की हत्या की जांच एसओजी की जगह अब सी.आई.डी. से कराई जा रही है;
जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) में कर्मचारियों की कमी के चलते बाड़मेर जिले के सांता गांव के वीरमाराम की हत्या की जांच एसओजी की जगह अब सी.आई.डी. से कराई जा रही है।
राज्य विधानसभा में शून्यकाल में निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल द्वारा इस संबंध में उठाए गये मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने जानकारी दी कि वीरमाराम की हत्या की प्राथमिकी 3 अप्रैल 16 को बारवासर थाने में दर्ज हुई थी तथा प्रारंभिक जांच में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था जो अभी भी जेल में है।
कटारिया ने बताया कि एसओजी में मेनपॉवर की कमी के चलते जांच में देरी हुई एवं पूरी जांच नहीं हो पाई है, इसलिए अब यह जांच सी.आई.डी को सौंपी गई है।
उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सी.आई.डी. (सीबी) के स्तर पर जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाये गये लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।