चौकीदार ने लाल बत्ती हटाई और गरीबों के घर सफेद बत्ती जलाई :पीएम मोदी

धानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को गरीबों के लिए समर्पित सरकार बताया;

Update: 2019-04-11 14:30 GMT

भागलपुर (बिहार) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को गरीबों के लिए समर्पित सरकार बताया और कहा कि चौकीदार ने लाल बत्ती का रौब खत्म कर गरीबों के घर में सफेद बत्ती जलाई है तथा उनके चूल्हे चौके का भी ध्यान रखा। 

मोदी ने आज यहां एयरपोर्ट मैदान में राजग उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘70 साल तक आपने लाल बत्ती के रौब को बढ़ते देखा, लेकिन गरीब के घर बत्ती जले, इसकी चिंता नहीं की गई। आपके इस चौकीदार ने लाल बत्ती हटाई और गरीबों के घर सफेद बत्ती जलाई है। नेताओं को अपने आंगन तक चकाचक सड़क पहुंचाते तो आपने बहुत देखा, बिहार के गांव-गांव तक सड़कें पहुंचाने का बीड़ा इस चौकीदार और उसके साथियों ने उठाया है। बड़े-बड़े फार्म हाउस वाले, महल जैसे बंगले बनाने वाले नामी-बेनामी संपत्ति खड़े करने वाले भी आपने बहुत देखे हैं। उनसे अलग, आपके इस चौकीदार ने आपके चूल्हे-चौके का ध्यान रखा है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले बड़े अस्पताल सिर्फ अमीर की पहुंच में होते थे, लेकिन अब गरीब भी आयुष्मान हो सकता है और उसको भी पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकता है। यह इस प्रधानसेवक ने कर दिखाया और यह सब तब हो पाया, जब जनता ने उन्हें सेवा का मौका दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने इस प्रधानसेवक को बीते पांच साल जो सेवा का मौका दिया है, उसके कारण ही नामुमकिन भी अब मुमकिन हो गया है। पांच वर्षों में ऐसे-ऐसे काम हुए हैं जो पहले कोई सोच भी नहीं सकता था।

Full View

Tags:    

Similar News