चौकी प्रभारी पर घूस लेने का आरोप

मुरादनगर चामुंडा पुलिस चौकी के कार्यवाहक प्रभारी पर दलित समाज के लोगों ने दस हजार की घूस नहीं देने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है....;

Update: 2017-06-09 11:36 GMT

दस हजार न देने पर मुकदमा दर्ज करने का आरोप

गाजियाबा। मुरादनगर चामुंडा पुलिस चौकी के कार्यवाहक प्रभारी पर दलित समाज के लोगों ने दस हजार की घूस नहीं देने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है। गुरुवार को दलित समाज को लोगों ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। दलित बस्ती में करीब 28 दलित परिवार रहते हैं। एक सप्ताह पूर्व समुदाय विशेष का एक परिवार अपने मकान के पीछे दलित बस्ती की तरफ को दरवाजा बनाने लगा। दलितों ने इसका विरोध किया। बड़ी संख्या में दलित समाज के लोगों ने चामुंडा पुलिस चौकी पहुंचकर आपत्ति दर्ज कराई।

इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के गणमान्य लोगों को चौकी में बुलाकर मामले को निपटा दिया। समुदाय विशेष के परिवार ने अपने घर तक पानी की लाइन बिछाने की सहमति पर दलित बस्ती की तरफ से दरवाजा बंद कर दिया। आरोप है चामुंडा पुलिस चौकी के कार्यवाहक प्रभारी ने दरवाजा बंद कराने के नाम पर दलितों से दस हजार की घूस मांगी। नहीं देने पर चौकी प्रभारी ने आठ दलित युवकों के खिलाफ शांति भंग का मुकदमा दर्ज कर दिया।

बुधवार को दलितों ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। लखमी, नरेश, रवि सिहं, चंद्र, योगेंद्र, कालू आदि बताया कि यदि चौकी प्रभारी पर कार्रवाई नहीं की गई तो दो दिन बाद वह थाने के बाहर बेमियादी धरने पर बैठ जाएंगे। 

Tags:    

Similar News