चौकीदारों ने प्रदेश सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप
हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा होडल द्वारा मंगलवार को विश्राम गृह में विभिन्न मांगों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया;
होडल। हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा होडल द्वारा मंगलवार को विश्राम गृह में विभिन्न मांगों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें चौकीदारों ने प्रदेश सरकार पर उनके साथ भेदभाव किए जाने का आरोप लगाया है। बैठक के बाद दर्जनों चौकीदारों ने उप मंडल कार्यालस पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा।
ब्लाक प्रधान विनोद कुमार के नेतृत्व में रनवीर सिंह, रघुवीर सिंह, भागीरथ,बलराम, राजू, रहीस, प्रथी, सुंदर, लक्ष्मण, सुरजा आदि ने बताया कि मानदेय के मामले को लेकर वह 5 दिसम्बर 2016 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिल चुके हैं,जिस पर उन्हेंाने आश्वासन दिया था कि न्यूनतम वेतन 10 हजार रुपए दिया जाएगा लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री की घोषणा के बाद भी उनका मानदेय अभी तक नहीं बढाया गया है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा गुरुग्राम में स्वर्ण जयंती के अवसर पर चौकीदारों को साईकिल और छतरी देने की घोषणा की गई थी, लेकिन छतरी और साईकिल देना तो दूर की बात बल्कि उनको केवल 3500 रुपए ही मानदेय दिया जा रहा है। जिससे चौकीदारों का गुजारा करना कठिन हो रहा है। चौकीदारों की मांग है कि मौत या सेवानिवृति के बाद उनके परिजन को ही नौकरी देने की व्यवस्था की जाए।