घोघरा में लगी कलेक्टर की चौपाल

शासन द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी लेने कलेक्टर महादेव कावरे अचानक नवागढ़ ब्लॉक के सुदुरवर्ती ग्राम घोघरा पहुंचे;

Update: 2018-05-21 17:00 GMT

बेमेतरा। शासन द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी लेने कलेक्टर महादेव कावरे अचानक नवागढ़ ब्लॉक के सुदुरवर्ती ग्राम घोघरा पहुंचे और पंचायत भवन में रात्रिकालीन चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्राम घोघरा जिले के अंतिम छोर में बसा है एवं पड़ोसी जिला मुंगेली जिले की सीमा पर बसा सरहदी गांव है।

सड़क निर्माण के लिये सरपंच निजी जमीन देने को तैयार उन्होने शासकीय उचित मूल्य की दुकान से मिलने वाली सामाग्री, स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्र में मध्यान्ह भोजन के संचालन, मजदूरी भुगतान, पेयजल, पीएम आवास के संबंध में जानकारी ली।

जहां ग्रामीणों ने ग्राम चकरभाठा पहुंच निर्माण में हो रही दिक्कत से अवगत कराते बताया कि चकरभाठा जाने के लिए निजी लगानी जमीन आ रही है, इस कारण सड़क निर्माण में अड़चन आ रही है। 

गांव के सरपंच शत्रुहन साहू ने सड़क निर्माण के लिए अपनी निजी जमीन उपलब्ध कराने की मंशा जाहिर की। कलेक्टर ने नवागढ़ तहसील के राजस्व अमले को इसका समाधान करने के निर्देश दिए ताकि पहुंच मार्ग सड़क का निर्माण आसानी से हो सके।

ग्राम घोघरा से किसली पहुंच मार्ग निर्माण में आ रही दिक्कतों के बारे में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिया है। इससे दो वार्ड के लोगों को सहुलियत होगी। ग्रामीणों द्वारा पेयजल हेतु नलजल योजना की मांग पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देषित किया।

इसी प्रकार सरपंच द्वारा गांव में सी.सी. रोड की मांग पर कलेक्टर ने 5 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की। वहीं ग्रामीणों ने गौठान के लिए भूमि आरक्षित करने एवं बाजार के समीप वर्तमान में गौठान को गांव के बाहर ले जाने का अनुरोध किया।

ग्रामीणों की शिकायत पर पटवारी को किया निलंबित
रात्रि विश्राम के दौरान ग्रामीणों ने पटवारी हल्का रनबोड़ में पदस्थ पटवारी विनोद जांगड़े के विरूद्ध किये शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने तत्काल निलंबित करने के निर्देश नवागढ़ एस.डी.एम. को दिए।

Tags:    

Similar News