चित्रकूट: एंबुलेंस की चपेट में आने से युवक की मौत
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में एम्बुलेंस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-20 18:11 GMT
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में एम्बुलेंस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि एंबुलेंस करवी की तरफ आ रही थी। कालूपुर गांव के पास कोहरे के कारण एम्बुलेंस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार जितेंन्द्र कुशवाहा(25) और संदीप गंभीर रुप से घायल हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान जितेन्द्र की मृत्यु हो गई।