हिन्दू इकनॉमिक फोरम का फरीदाबाद चैप्टर चाणक्य गठित
हिन्दू इकनॉमिक फोरम (एचईएफ) का फरीदाबाद चैप्टर चाणक्य के गठन की शुरुआत शहर के कुछ मौजिज व्यक्तियों ने की है....;
By : एजेंसी
Update: 2017-05-27 13:55 GMT
फरीदाबाद। हिन्दू इकनॉमिक फोरम (एचईएफ) का फरीदाबाद चैप्टर चाणक्य के गठन की शुरुआत शहर के कुछ मौजिज व्यक्तियों ने की है। जिसके सूत्रधार जीवा बैं्रड के जनक डा. ऋषिपाल चौहान बने हैं।
इस अवसर पर डा. ऋषिपाल चौहान ने बताया कि दुनिया भर में फैले हिन्दुओं यानि भारतवंशियों की आपस में एकता बनाते हुए इकनॉमिकली ग्रोथ भी करना एचईएफ का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि ज्यूस धर्म को मानने वाले दुनिया में एक प्रतिशत से भी कम हैं लेकिन उनका 90 प्रतिशत से अधिक संपदा पर अधिकार है।
जबकि हिन्दु जो कि वास्तव में एक समान जीवन जीने वाले सवा अरब लोग हैं।