अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चीनी युआन मजबूत
चीन की मुद्रा युआन में आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूती रही;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-01 13:02 GMT
बीजिंग। चीन की मुद्रा युआन में आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूती रही। चीनी विदेशी मुद्रा विनिमय व्यापार प्रणाली में युआन 31 आधार अंकों की बढ़त के साथ डॉलर के मुकाबले 6.8716 पर रहा।
समाचार की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हाजिर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में युआन को प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समता मूल्य से अधिकतम दो फीसदी कमजोर होने या मजबूत होने दिया जा सकता है।
डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंक बाजार खुलने से पहले बाजार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है।