वाजपेयी के निधन पर चीनी राजदूत लुओ झाओहुई ने जताया शोक
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर भारत में चीन के राजदूत लुओ झाओहुई ने गुरुवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि भारत-चीन के रिश्तों में उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-17 01:04 GMT
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर भारत में चीन के राजदूत लुओ झाओहुई ने गुरुवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि भारत-चीन के रिश्तों में उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जाएगा। लुओ ने ट्वीट किया, "माननीय अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा दुख हुआ।"
उन्होंने कहा, "चीन-भारत के रिश्तों में उनके योगदान को हम कभी नहीं भुला सकेंगे।"
लंबे समय से बीमार चल रहे वाजपेयी (93) का गुरुवार को एम्स में निधन हो गया।