चीन की मुद्रा युआन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले हुआ कमजोर
चीन की मुद्रा युआन की केंद्रीय समता दर सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 93 आधार अंकों की कमजोरी के साथ 6.9042 दर्ज की गई;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-10 12:51 GMT
बीजिंग| चीन की मुद्रा युआन की केंद्रीय समता दर सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 93 आधार अंकों की कमजोरी के साथ 6.9042 दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चीन विदेशी विनिमय व्यापार प्रणाली के हवाले से यह रिपोर्ट दी है।
इसके मुताबिक, चीन के हाजिर विदेशी विनिमय बाजार में युआन को प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समता मूल्य से अधिकतम दो फीसदी कमजोर होने या मजबूत होने दिया जा सकता है।
डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंक बाजार खुलने से पहले बाजार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है।