उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच बातचीत का चीन ने किया स्वागत
चीन ने आज कहा कि वह दोनों कोरियाई देशों के बीच पहली औपचारिक बातचीत को लेकर खुश है और इस तरह के सकारात्मक कदमों का स्वागत किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-09 15:33 GMT
बीजिंग। चीन ने आज कहा कि वह दोनों कोरियाई देशों के बीच पहली औपचारिक बातचीत को लेकर खुश है और इस तरह के सकारात्मक कदमों का स्वागत किया है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने आज नियमित संवाददाता सम्मेलन में इस मामले में प्रतिक्रिया करते हुए पिछले ढाई वर्षो में दोनों देशों के बीच औपचारिक तौर पर शुरू हुई बातचीत का स्वागत किया।
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने घोषणा की थी कि वह अगले महीने दक्षिण काेरिया में उच्च स्तरीय अधिकारियों ,एथलीटों और उनका उत्साह बढ़ाने वाले दल को भेजेगा।