चीन : खदान दुर्घटना में 4 मरे

चीन के गुइझोऊ प्रांत में स्थित कोयले की एक खदान में हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य लापता हो गए;

Update: 2018-08-08 01:30 GMT

गुइयांग (चीन)। चीन के गुइझोऊ प्रांत में स्थित कोयले की एक खदान में हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य लापता हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पनझौ शहर स्थित जिमुजिया कोयला खदान में सोमवार रात 9.10 बजे कोयला एवं गैस विस्फोट हुआ था। 

आपात बचाव मुख्यालय ने कहा कि खदान में अधिकतम गैस घनत्व लगभग 40 प्रतिशत से न्यूनतम स्तर एक प्रतिशत पहुंच गया था। 60 से ज्यादा बचावकर्मी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News