चीन : पहली तिमाही में 33.4 लाख नए रोजगारों का सृजन
चीन में 2017 की पहली तिमाही में 33.4 लाख नए रोजगारों का सृजन हुआ है। इस संबंध में मंगलवार को जारी आंकड़ों से सकारात्मक संदेश मिला है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-25 14:31 GMT
बीजिंग। चीन में 2017 की पहली तिमाही में 33.4 लाख नए रोजगारों का सृजन हुआ है। इस संबंध में मंगलवार को जारी आंकड़ों से सकारात्मक संदेश मिला है। बेरोजगारी दर 3.97 फीसदी घटी है।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, नए रोजगारों की संख्या पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 160,000 अधिक है। वहीं, बेरोजगारी दर सालाना आधार पर 0.07 प्रतिशत अंक कम हुई है।
मानव संसाधन एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लु केहोंग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस साल चीन के रोजगार बाजार की शानदार शुरुआत हुई है और यह पहली तिमाही में स्थाई बनी रही। अर्थशास्त्रियों का कहना है कि कम बेरोजगार दर से देश की अर्थव्यवस्था को बल मिलने की उम्मीद है।