पशु-पक्षियों को दाना देने बच्चों ने ली शपथ
भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पशु पक्षियों को दाना पानी उपलब्ध कराने विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों के साथ शपथ ली;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-04-10 15:51 GMT
दल्लीराजहरा। भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पशु पक्षियों को दाना पानी उपलब्ध कराने विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों के साथ शपथ ली.
परवरिश परिंदों की अभियान से पे्ररेणा लेते हुए गांधी विद्या मंदिर दल्लीराजहरा के विद्यार्थीगण एवं आचार्य केएन उर्वेषा, शीतल साहू, आचार्या श्रीमती बीके सार्वा, स्टाफ युवराज साहू व प्राचार्य एस ठाकुर के द्वारा शपथ ली गई की पशु पंछीयो और जानवरो के लिए दाना व पानी की व्यवस्था ना केवल शाला परिसर में बल्कि अपने अपने घरों में करेंगें व उनकी मदद और संरक्षण करेंगें.
विद्यालय के व्यवस्थापक लैलन साहू व संचालक समिति के अध्यक्ष युवराज साहू जी ने इस कार्य की प्रशंसा की.