मच्छर जनित बीमारियों के खिलाफ बच्चों ने निकाली रैली

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पंजाबी बाग स्थित प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चों ने मच्छर जनित बीमारियों के खिलाफ मंगलवार को एक रैली निकाली;

Update: 2017-07-19 16:03 GMT


नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पंजाबी बाग स्थित प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चों ने मच्छर जनित बीमारियों के खिलाफ मंगलवार को एक रैली निकाली। इस दौरान उपमहापौर कैलाश सांकला ने कहा कि बच्चे स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर है और उन्ही के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंर्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बनाया जा सकता है।

उनके साथ जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और शिक्षक भी मौजूद थे। इस रैली में बच्चों ने मच्छरों के प्रजनन को रोकने से सम्बंधित आसान तरीकों का प्रचार करने के लिए नारे लगाए और तख्तियों पर लिखें संदेशों से लोगों को जागरूक किया। सांकला ने बच्चों को स्वच्छता का संदेश प्रसारित करने, अपने आस पास साफ सफाई रखने और लोगों से शौचालय का इस्तेमाल करने का माहौल बनाने की शपथ भी दिलाई। 

 

Tags:    

Similar News