वार्षिकोत्सव बेशर्त रिश्ते में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
एस्टर पब्लिक स्कूल नोएडा एक्सटेंशन ने अपना वार्षिक समारोह ”बेशर्त रिश्ते” नाम से धूमधाम से मनाया;
ग्रेटर नोएडा। एस्टर पब्लिक स्कूल नोएडा एक्सटेंशन ने अपना वार्षिक समारोह ”बेशर्त रिश्ते” नाम से धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम ने आज यह प्रमाणित कर दिया कि रिश्तों के लिए शर्त की कोई आवश्यकता नहीं होती।
बेशर्त रिश्तो में वह आकर्षण होता है जो हर सीमा और बंधन को लांघ कर मुकाम को प्राप्त कर लेता है। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्ज्वलन से हुई प् स्कूल प्रधानाचार्या डॉक्टर शर्वरी बनर्जी ने स्कूल की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम की शुरुआत दुर्गा स्तुति से की गई।
दादा-दादी के साथ रिश्ते, पड़ोसियों के साथ रिश्ते और दोस्तों के साथ रिश्ते को प्रस्तुत करते हुए नन्हे-मुन्ने नौनिहालों ने दर्शकों में समा बांध दिया। अंत में जब भारत मां के साथ रिश्तों की बारी आई तो दर्शकों की आंखों को नम करके चली गई।
निर्भय, निडर, निश्छल, सजग संकल्प से सजा हुआ मैं वीर हूं, मैं भारत माता का प्रहरी, भारत मां का संरक्षक हूं ,मैं शौर्य का अखंड भाग हूं तो भारत मां का राज दुलारा पुत्र हूंस उप प्रधानाचार्या रचना शुक्ला ने कार्यक्रम के उपरांत धन्यवाद भाषण के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के नामकरण के अनुरूप सभा में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति बेशर्त रिश्तों की भावनाओं से ओतप्रोत हो गए। सभी रिश्तो के समागम से इस अद्भुत कार्यक्रम का समापन किया गया।