स्केटिंग चैम्पियनशिप में 21 स्कूलों के बच्चों ने लिया हिस्सा

प्रज्ञान स्कूल में अंतर विद्यालयी स्केटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें 21 स्कूलों की टीम से करीब 330 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया;

Update: 2017-12-22 15:34 GMT

ग्रेटर नोएडा।  प्रज्ञान स्कूल में अंतर विद्यालयी स्केटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें 21 स्कूलों की टीम से करीब 330 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

यह प्रतियोगिता आयु वर्ग 6,8,10,12 और 14 में कवाडस, एडजस्टेबल और इनलाइन में खेली गई। छात्र और छात्राओं ने इस प्रतियोगिता मे बढ़चढ़कर उत्साह दिखाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रुचिका शर्मा ने बच्चों को पदक व सार्टिफिकेट देकर उत्साह बढ़ाया। प्रज्ञान स्कूल के विश्व प्रताप ने इनलाइन में प्रथम स्थान प्राप्त किया, लक्ष्य दशवानी ने कडवास में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्राओं के वर्ग में उदित बंसल डीपीएस ग्रेनो ने स्वर्ण पदक, मनीषा बंसल ने द्वितीय स्थान हासिल किया। 

कुल 275 बच्चों में पदक बांटे गए और उनका उत्साह बढ़ाया गया। यह चैम्पियनशिप स्टेट एसोसिएशन के साथ मिलकर आयोजित की गई।  

 

Tags:    

Similar News