छोटे एवं बड़े पार्कों में छुट्टी का लुत्फ उठा रहे बच्चे

बच्चों के परीक्षा खत्म होते ही नगर के छोटे एवं बड़े पार्को में बच्चों झूला इत्यादि झूलकर गर्मी छुट्टी का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं

Update: 2018-05-07 15:48 GMT

दल्लीराजहरा।  बच्चों के परीक्षा खत्म होते ही नगर के छोटे एवं बड़े पार्को में बच्चों झूला इत्यादि झूलकर गर्मी छुट्टी का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं।  बच्चे अपने परिजनों के साथ शाम होते ही पार्को में पहुंचने लगे हैं। 

 स्कूलों में गर्मी छुट्टी लगने से नगर के पार्को में बच्चों की अप्रत्याशित भीड़ देखी जा सकती है. गर्मी छुट्टी लगते ही नगर के सबसे बड़े पार्क सहित बीएसपी व नगर पालिका द्वारा विभिन्न वार्डो में बनाए गए छोटे-छोटे पार्को व खेल के मैदानों में शाम होते ही छोटे बच्चों के साथ बड़े-बुजुर्गो की भीड़ भी लगने लगी है। 

जो दिनभर सुनसान और वीरान रहने के बाद शाम को हरे-भरे पार्को की रौनक बढ़ा रही है. नगर के पंडरदल्ली क्षेत्र में बीएसपी प्रशासन द्वारा बनाया गया सप्तगिरी पार्क है। जो काफी विस्तृत और हराभरा पार्क है। वही नगर पालिका द्वारा भी नगर के सौंदर्यीकरण के लिए बनाए गए खूबसूरत पार्क भी नगर की शोभा  बढ़ा रहे है। 

जिनमें बीएसपी हास्पिटल के समीप स्थित पार्क, मोंगरा दफाई पुराना बाजार , बीएसपी हाईस्कूल सेक्टर में स्थित खेल मैदान जो गर्मी मेें भी हरा भरा रहता है।  आम तौर पर सबसे  ज्यादा भीड़ नगर के सप्तगिरी पार्क में देखने को मिलती है।  जहां नगर के लगभग सभी हिस्सों के लोग टहलने, जागिंग करने व प्रकृति का आंनद उठाने के लिए पहुंचते है। 

इस पार्क में तालाब, गुलाब गार्डन, कला उद्यान व खेलने-कूदने के लिए हरे-भरे   मैदान, झूला, फिसलपट्टी तथा अन्य झूले मौजूद है। इसलिए अधिकांश लोग सपरिवार इस पार्क का आनंद लेने आते है। अधिकांश बच्चे अपने दोस्तों के साथ शाम को यहां आते हैं। 

सप्तगिरी पार्क उनका प्रिय पार्क है. इसी तरह अन्य क्षेत्रों में स्थित पार्क में भी स्थानीय वार्डवासियों की चहल-पहल शाम 5 बजे के बाद बढ़ गई है।  वहीं रेल्वे स्टेशन के समीप बने रेल्वे इंस्टीट्यूट में भी रेल्वे कर्मचारियों के बच्चे शाम को चिल्ड्रन पार्क में पहंचुकर झूले इत्यादि का आनंद उठा रहे हैं। 

Tags:    

Similar News