बच्चों ने होलिका में जलाई लकड़ी तो लोगों ने उसका घर ही जला डाला

होलिका दहन के दिन नासमझी में बच्चों ने आंगनबाड़ी केन्द्र में मौजूद लकड़ी को होलिका में डालकर जला दिया;

Update: 2018-03-07 11:24 GMT

कोरबा-कुसमुंडा। होलिका दहन के दिन नासमझी में बच्चों ने आंगनबाड़ी केन्द्र में मौजूद लकड़ी को होलिका में डालकर जला दिया। इस बात से खफा 9-10 लोगों ने मिलकर इन बच्चों के घर पर न सिर्फ धावा बोला बल्कि घर के सामानों को आग लगा कर चोरी भी कर ली। 
जानकारी के अनुसार कुसमुंडा थाना अंतर्गत ग्राम मनगांव निवासी हीरा बाई पति देव प्रसाद के 2 छोटे बच्चों ने 1 मार्च होलिका दहन के  दिन पास के ही आंगनबाड़ी केन्द्र में मौजूद लकड़ियों को उठाकर होलिका में डाल दिया था। इस बात का पता बाद में चलने पर गांव के ही 9-10 युवकों ने हीरा बाई के घर पर दस्तक दी।

चूंकि हीरा बाई को अपने बच्चों की गलती पता चल चुकी थी और कुछ लोगों के द्वारा नुकसान पहुंचाये जाने के इरादे को भांपकर भयभीत भी थी। घटना दिनांक को 9-10 युवकों ने जब दरवाजा खटखटाया तब हीरा बाई, उसका पति और दोनों बच्चे घर के पीछे की ओर से जान बचा कर भाग निकले। इसके बाद इन युवकों ने पीछे के रास्ते से घर के भीतर प्रवेश किया और बच्चों के कॉपी-पुस्तक, घर के सामानों को आग लगा दी। आलमारी में रखे लगभग 9 हजार रूपए भी अपने साथ ले गये।

हंगामा शांत होने के साथ हीरा बाई ने इसकी शिकायत महिला थाना में दर्ज कराई। शिकायत की जांच के बाद कुसमुंडा पुलिस ने महिला थाना से प्राप्त प्रतिवेदन व शिकायत के आधार पर प्रकाश विश्वकर्मा, पंचराम, दीपक कुमार, भुरू केंवट व अन्य के विरूद्ध घर में बलात् प्रवेश करने, आगजनी और चोरी के आरोप में धारा 457, 436, 380 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की है। चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के साथ उनके साथियों की तलाश करने की जानकारी पुलिस ने दी है।

Tags:    

Similar News