पौधा रोपण कर बच्चों ने पर्यावरण के प्रति किया जागरूक
जहां हरियाली वहां खुशहाली के तहत जीडी. गोयनका पब्लिक स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्रों ने पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण की दिशा;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-07-19 17:53 GMT
ग्रेटर नोएडा। जहां हरियाली वहां खुशहाली के तहत जीडी. गोयनका पब्लिक स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्रों ने पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वेदर्णा फाउंडेशन के सहयोग से सेक्टर बीटा-दो में वृक्षारोपण किया और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
लोगों को पेड़-पौधों का महत्व बताया कि इन्हीं वृक्षों से हमारा कल सुरक्षित है, लोगों ने छात्रों की बातों को ध्यान से सुना व वृक्षों की रक्षा का वादा किया।
छात्रों द्वारा शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यक्रम के इस कदम की लोगों के द्वारा सराहना की गई।