बाल गृह से बालक भागा, किशोरी लापता
बाल गृह से 9 साल के बच्चे के लापता हो जाने के मामले में संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण को जांच में ले लिया है..........;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-17 17:11 GMT
रायगढ़। बाल गृह से 9 साल के बच्चे के लापता हो जाने के मामले में संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण को जांच में ले लिया है वहीं दूसरी घटना में सारंगढ़ के घोठला बडे से किशोरी के लापता हो जाने के मामले में पुलिस ने अज्ञात प्रेमी के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना चक्रधरनगर क्षेत्रान्तर्गत पण्डरीपानी में स्थित नीलांचल बालक (बालगृह) में रहने वाला 09 साल का बालक 12 जून को बालगृह से कहीं चला गया ।
बालक कोू 28 फरवरी से बालगृह में रखा गया था जिसके पढाई के लिये स्कूल दाखिले की तैयारी की जा रही थी की बालक 12 जून को सुबह करीब 05 बजे संस्था से भाग गया ।