ट्रेन की चपेट में आने से बच्ची की मौत

गुजरात में भुज के बी डिवीजन क्षेत्र में आज खेलते-खेलते रेलवे लाइन पर पहुंची एक बच्ची की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी;

Update: 2017-06-19 15:59 GMT

अहमदाबाद। गुजरात में भुज के बी डिवीजन क्षेत्र में आज खेलते-खेलते रेलवे लाइन पर पहुंची एक बच्ची की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि सुबह भुजोडी गांव के निकट भुजोडी रेलवे फाटक के पास रमजान हालेपुत्रा की दो साल पांच माह उम्र की पुत्री रुकसानाबेन खेलते हुए रेलवे लाइन पर पहुंच गयी।

उसी दौरान रुकसाना वहां से जा रही कच्छ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गयी। हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गयी। पुलिस मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Tags:    

Similar News