बिजली के खुले तार की चपेट में आने से बालक की मौत
इंदौर जिले के खुड़ैल थाना क्षेत्र के फुलघाटी गांव में खेत में पड़े बिजली के खुले तार की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-17 15:43 GMT
इंदौर। इंदौर जिले के खुड़ैल थाना क्षेत्र के फुलघाटी गांव में खेत में पड़े बिजली के खुले तार की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गयी।पुलिस सूत्रों के अनुसार बालक की पहचान चार वर्षीय रोहित के रूप में हुयी है।
कल शाम रोहित खेत में खेल रहा था, तभी वह बिजली के खुले तार की चपेट में आ गया और करंट लगने से उसने मौके पर ही दम तोड दिया।
सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में शराब दुकान पर डकैती की योजना बनाते पांच आरोपियों को कल ही गिरफ्तार किया गया। एक सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में गोपाल, आकाश, नीरज, रोहित और शुभम को गिरफ्तार किया गया।