बस के पुल के नीचे गिरने से बच्ची की मौत
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज सुबह रायगढ़ से पत्थलगांव आ रही एक यात्री बस के पुल के नीचे गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई। हादसे में करीब 22 लोग घायल हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-24 16:26 GMT
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज सुबह रायगढ़ से पत्थलगांव आ रही एक यात्री बस के पुल के नीचे गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई। हादसे में करीब 22 लोग घायल हैं।
पत्थलगांव पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह एक यात्री बस सड़क पर गड्ढों की वजह से असंतुलित होने के कारण घरघोड़ा के पास भेंडरा पुल से नीचे गिर गई। दुर्घटना में पत्थलगांव निवासी रिमझिम वैष्णव (6) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। 22 यात्रियों को रायगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि घायलों का सघन उपचार शुरू हो जाने से सभी खतरे से बाहर हैं।