प्रमुख सचिव ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशांत त्रिवेदी ने शनिवार को सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया;

Update: 2017-11-26 12:58 GMT

नोएडा। प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशांत त्रिवेदी ने शनिवार को सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरीजों से दवाओं और इलाज में मिलने वाली सुविधाओं के बारे जानकारी ली।

शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की काफी भीड़ थी। प्रमुख सचिव के दौरे से अस्पताल प्रशासन में हलचल रही। सुबह से ही पर्ची काउंटर पर पर्चे के लिए लंबी लाइन लग गई थी। दोपहर तक सात सौ पर्चे काटे जा चुके थे। वहीं ऑनलाइन से पचास पर्चे काटे जा चुके थे। शनिवार को प्रमुख सचिव के जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण का असर कई डॉक्टरों में नहीं दिखाई दिया।

प्रमुख सचिव के आगमन के बाद भी शनिवार को ओपीडी से कई डॉक्टर नदारद रहे थे। जिसके चलते मरीज डॉक्टर को दिखाने के लिए भटकते रहे। कई लोग निराश होकर अस्पताल से लौट भी गए। उन्होंने सुबह 11 बजे जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड, सर्जिकल वार्ड, चिल्ड्रेन वार्ड व ओपीडी का निरीक्षण किया।

जिला अस्पताल में ऑनलाइन पंजीकरण से प्रमुख सचिव प्रशांत त्रिवेदी खासे खुश रहे। उन्होंने सीएमएस डॉक्टर अजेय अग्रवाल की तारीफ करते हुए कहा कि ऑनलाइन पंजीकरण के शुरू होने से मरीजों को खासा लाभ मिलेगा। इसका प्रचार जिले में ज्यादा से ज्यादा कराया जाए। जिससे मरीजों को घर बैठे ही इस सुविधा का लाभ मिल सके। वहीं ऑनलाइन पंजीकरण के लिए मरीजों से भी इस सुविधा की ज्यादा जानकारी ली। 

नाम को लेकर लखनऊ में है असमंजस 

जिला अस्पताल नोएडा व लखनऊ में दो नामों से पंजीकृत है। जहां जिला अस्पताल नोएडा में राजकीय जिला संयुक्त चिकित्सालय के नाम से पंजीकृत है, वहीं लखनऊ में डॉ. भीमराव अम्बेडकर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के नाम से पंजीकृत है। दौरे के दौरान प्रमुख सचिव ने अस्पताल के नाम को लेकर भी सीएमएस डॉक्टर अजेय अग्रवाल से जानकारी मांगी। 

Full View

Tags:    

Similar News