बोनस तिहार में मुख्यमंत्री आएंगे

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के धमतरी आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने प्रारम्भिक तैयारियां शुरू कर दी हैं;

Update: 2017-09-20 16:10 GMT

धमतरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के धमतरी आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने प्रारम्भिक तैयारियां शुरू कर दी हैं। बोनस तिहार समारोह के अवसर पर 11 अक्टूबर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कलेक्टर डॉ. सीआर प्रसन्ना एवं एसपी रजनेश सिंह ने श्यामतराई स्थित नवीन कृषि उपज मण्डी प्रांगण का निरीक्षण किया।

अधिकारीद्वय ने बोनस तिहार पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मण्डी परिसर के चारों ओर घूमकर अलग-अलग जगहों का जायजा लिया तथा व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने इस दौरान मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण एवं साज-सज्जा, डी-स्पेस, व्हीआईपी लाउंज, ग्रीन हाउस, दर्शकदीर्घा, पत्रकारदीर्घा, आगम एवं निर्गम द्वार, कारकेड, हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था, वाहन पार्किंग, बेरिकेडिंग, अस्थायी हेलीपैड, लाइटिंग, एलईडी एवं जनरेटर आदि के बारे में परस्पर चर्चा कर विचार मंथन किया तथा तत्संबंध में कार्ययोजना तैयार की।

उन्होंने विशेष तौर पर सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग तथा एंट्री और एक्जिट गेट के निर्धारण को लेकर स्थल निरीक्षण करते हुए विस्तृत चर्चा की। प्रस्तावित कार्यक्रम में हितग्राही किसानों की संख्या 20 हजार या इससे अधिक की तादाद को देखते हुए इस बार मुख्य मंच को और पीछे की ओर ले जाने के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ नागरिक रामू रोहरा, एएसपी केपी चंदेल, एसडीएम Ÿसीडी वर्मा सहित कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, सचिव मण्डी बोर्ड, खाद्य अधिकारी, नोडल अधिकारी सीसीबी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Tags:    

Similar News