मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफा तय, थोड़ी देर में करेंगे ऐलान

उत्तराखंड में जारी सियासी उठापटक अभी भी जारी है और अब तो लगभग तय माना जा रहा है कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा कोई और होगा;

Update: 2021-03-09 14:56 GMT

नई दिल्ली। उत्तराखंड में जारी सियासी उठापटक अभी भी जारी है और अब तो लगभग तय माना जा रहा है कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा कोई और होगा। उत्तराखंड में चल रहे सियासी संकट को लेकर तस्वीर साफ होने लगी है। कल से तेज हुई इस सियासी उठापटक अब अपने आखिरी रुप में हैं और ऐसा माना जा रहा है कि आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपना इस्तीफा सौंप देंगे। 

जी हां सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अब से कुछ ही देर बाद प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा दे सकते हैं।  माना तो ये भी जा रहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही सीएम रावत राज्य के अगले मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव रख सकते हैं। 

सूत्रों के अनुसार बीजेपी नेता धन सिंह रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। उनके नाम का प्रस्ताव खुद सीएम रावत रख सकते हैं। इसके साथ ही अनिल बलूनी का नाम भी इस रेस में शामिल हैं।  

खबरें तो ये भी हैं कि उत्तराखंड में अब एक डिप्टी सीएम भी बनाया जा सकता है। जी हां मुख्यमंत्री की साथ साथ एक उप-मुख्यमंत्री का पद भी अब यहां होगा। खास बात ये हैं कि आज मंगलवार को सुबह से ही बताया जा रहा था कि सीएम रावत की कुर्सी सलामत रह सकती है। जी हां सुबह से माना जा रहा था कि अब त्रिवेंद्र सिंह रावत की कुर्सी सलामत रह सकती है लेकिन अब दोपहर बाद उनके इस्तीफे की चर्चा सरगर्म है। 

Tags:    

Similar News