सदर तहसील को स्थानांतरित कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

शहर के व्यस्ततम इलाके गांधीनगर स्थित सदर तहसील को स्थानांतरित कराने की मांग एक बार फिर उठी है......;

Update: 2017-06-15 11:52 GMT


गाजियाबाद। शहर के व्यस्ततम इलाके गांधीनगर स्थित सदर तहसील को स्थानांतरित कराने की मांग एक बार फिर उठी है। तहसील और रजिस्ट्री कार्यालय के कारण रोजाना लगने वाले भीषण जाम से परेशान क्षेत्रवासियों ने गाजियाबाद सिटी रेजीडेंट वेलफेयर फेडरेशन के बैनर तले मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री समेत आला अफसरों को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।

डीएम ने क्षेत्रवासियों को नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया है। जनपद की सदर तहसील शहर के गांधीनगर इलाके में हैं। गांधीनगर बाजार-दुकानों के अलावा आबादी के हिसाब से भी काफी सघन इलाका है। ऐसे में तहसील के साथ वहां स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में रोजाना हजारों लोग अपने कामों से पहुंचते हैं। तहसील समेत आसपास के क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था न होने से क्षेत्रवासियों को रोजाना भयंकर जाम से जूझना पड़ता है।

लंबे समय से क्षेत्रवासी सदर तहसील और रजिस्ट्री कार्यालय को स्थानांतरित करने की मांग कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने एक बार फिर गाजियाबाद सिटी रेजीडेंट वेलफेयर फेडरेशन के बैनर तले आवाज बुलंद की है। फेडरेशन अध्यक्ष आरके गर्ग व महासचिव अजित निगम ने मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री समेत आला अफसरों को पत्र भेजकर कार्यवाही करने की मांग की। 

Tags:    

Similar News