गडकरी से मिले झारखंड के मुख्यमंत्री
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने आज यहां सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और राज्य की सड़क परियोजनाओं के बारे में विचार विमर्श किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-16 13:14 GMT
नई दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने आज यहां सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और राज्य की सड़क परियोजनाओं के बारे में विचार विमर्श किया।
गडकरी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। दोनों नेताओं के बीच झारखंड में चल रही सड़क परियोजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा हुई।
Shri @dasraghubar, Chief Minister, Jharkhand called-on today. pic.twitter.com/wRtQTDbuon
नीति आयोग की संचालन समिति की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को यहां हुई बैठक में भाग लेने के लिए दास दिल्ली आए थे। गडकरी के अलावा उन्होंने अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात की।