गोवा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री महादयी नदी मसले को निपटाएं: जोशी

 काेयला, खदान तथा संसदीय मामलों के केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा है कि गोवा और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों को आपस में मिलकर बातचीत के जरिए महादई नदी के मसले का निपटारा करना चाहिए;

Update: 2019-09-09 16:08 GMT

पणजी। काेयला, खदान तथा संसदीय मामलों के केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा है कि गोवा और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों को आपस में मिलकर बातचीत के जरिए महादई नदी के मसले का निपटारा करना चाहिए।

 जोशी ने सोमवार को यहां संवादादाता सम्मेलन में कहा, “ दोनों सरकारें आपस में लड़ रही हैं और मैं इस समय केवल उन्हें यही सुझाव दे सकता हूंं कि दोनों मुख्यमंत्रियों को आपस में मिलकर इस मसले को निपटाना चाहिए। यह मामला पहले ही ट्रिब्यूनल के पास जा चुका है और उसने भी अपना फैसला दे दिया है लेकिन जो फैसला हुआ है अब उससे बेहतर समाधान हाेगा।”

यह ध्यान दिलाए जाने पर कि कर्नाटक अभी भी इस परियोजना पर काम कर रहा है तो जोशी ने कहा कि इसका कोई सवाल नहीं है क्योंकि यह मामला ट्रिब्यूनल के समक्ष था और उसने इस मामले में फैसला दे दिया है।

इस आरोप पर कि स्थगन आदेश के बावजूद कर्नाटक अदालत की बात नहीं सुन रहा है, पर  जाेशी ने कहा कि जहां तक वह जानते हैं तो अब इस पर कोई काम नहीं हो रहा है।

उन्होंने कहा, “ट्रिब्यूनल ने पहले ही अपना फैसला दे दिया है और दोनों सरकारें इससे खुश नहीं है और इस मामले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई है। इसी बात पर मैंने कहा है कि मैंने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की है कि वह इस मामले को आपसी वार्ता के आधार पर निपटा लें।”
Full View

Tags:    

Similar News