मुख्यमंत्री से ओलम्पियाड में चयनित स्कूली बच्चों ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह से यहां उनके निवास कार्यालय में राष्ट्रीय योग ओलम्पियाड में छत्तीसगढ़ से भाग ले रहे 16 स्कूली बच्चों ने रवाना होने से पहले सौजन्य मुलाकात की......;

Update: 2017-06-17 16:42 GMT

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह से यहां उनके निवास कार्यालय में राष्ट्रीय योग ओलम्पियाड में छत्तीसगढ़ से भाग ले रहे 16 स्कूली बच्चों ने रवाना होने से पहले सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने छह से चौदह वर्ष के इन विद्यार्थियों के योग में अच्छे प्रदर्शन के फलस्वरूप योग के राष्ट्रीय ओलम्पियाड में चयन होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

यह ओलम्पियाड नई दिल्ली में 18 से 20 जून तक आयोजित है। इसमें रायपुर जिले के काशीराम शर्मा हायरसेकेण्डरी स्कूल भनपुरी से नौ बच्चेए शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल तिफरा बिलासपुर के पांच बच्चे और शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सुरर-बालोद तथा केन्द्रीय विद्यालय रायगढ़ के एकएक बच्चे शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय योग ओलम्पियाड के लिए प्रत्येक राज्य से 16.16 बच्चों का चयन होता है। 

Tags:    

Similar News