मुख्यमंत्री ने सावरकर का चित्र अनावरित कर गोवा के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया : कांग्रेस
गोवा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चंद्रकांत कवलेकर ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दिवंगत विनायक उर्फ वीर सावरकर का एक पोर्ट्रेट लगाकर गोवा के स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान का अपमान कि;
पणजी। गोवा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चंद्रकांत कवलेकर ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दिवंगत विनायक उर्फ वीर सावरकर का एक पोर्ट्रेट लगाकर गोवा के स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान का अपमान किया है।
कांग्रेस नेता कवलेकर ने संवाददाताओं से कहा, "जिन लोगों ने गोवा के स्वतंत्रता संघर्ष में योगदान दिया, राज्य सचिवालय परिसर में सावरकर का पोर्ट्रेट लगाकर उन्हें अपमानित किया गया है।"
उल्लेखनीय है कि प्रमोद सावंत ने मंगलवार को राज्य सचिवालय में सावरकर का एक पोर्ट्रेट स्थापित किया था।
मंगलवार को पोटेर्र्ट का अनावरणा करते हुए सावंत ने कहा था कि कुछ लोग हिंदू महासभा के नेता सावरकर के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान को भूल गए हैं, और यह पोट्र्रेट युवा पीढ़ी को सावरकर की महानता के बारे में याद दिलाएगी।