मुख्यमंत्री पहुंचे आंगनबाड़ी केन्द्र खिल उठे बच्चों के चेहरे

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को आज अचानक अपने बीच पाकर छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बस्तर जिले के ग्राम तितिरगांव के आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों और वहां की कार्यकर्ताओं के चेहरे खिल उठे।;

Update: 2017-04-03 23:14 GMT

 रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को आज अचानक अपने बीच पाकर छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बस्तर जिले के ग्राम तितिरगांव के आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों और वहां की कार्यकर्ताओं के चेहरे खिल उठे। लोक सुराज अभियान के दौरान डॉ. रमन सिंह आज इस गांव के समाधान शिविर में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचकर वहां तैयार पूरक पोषण आहार ’रेडी टू इट’ को चखकर उसकी गुणवत्ता को भी परखा । डॉ. सिंह ने पूरक पोषण आहार की क्वालिटी पर अपनी संतुष्टि प्रकट की। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के हाथों मिट्टी से निर्मित खिलौनों को देखकर नन्हें-मुन्हों की रचनात्मक प्रतिभा की तारीफ की और उनका हौसला बढ़ाया। इन बच्चों ने मुख्यमंत्री को अपने हाथों बनी एक पेंटिंग भेंट की। डॉ. रमन सिंह ने इस आंगनबाड़ी केन्द्र में दीवार पर लगे रंग-बिरंगे चार्ट में अंकित गिनती, वर्णमाला और चित्रों के बारे में बच्चों से दिलचस्प सवाल भी किए। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद दिया।

 

Tags:    

Similar News