मुख्यमंत्री ने दी दिव्यांग को तत्काल ट्राईसिकल की सौगात
जंजगिरी निवासी दोनों पैर से चलने में असमर्थ दिव्यांग बाबूलाल पिता सदाराम गोड़ ने इस आशा और विश्वास के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास भिलाई-3 मिलने गया था, कि यहां उनकी पीड़ा को समझा जाएगा
दुर्ग। ग्राम दादर पोस्ट जंजगिरी निवासी दोनों पैर से चलने में असमर्थ दिव्यांग बाबूलाल पिता सदाराम गोड़ ने इस आशा और विश्वास के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास भिलाई-3 मिलने गया था, कि यहां उनकी पीड़ा को समझा जाएगा।
मुख्यमंत्री बघेल ने ना केवल सहजतापूर्वक दिव्यांग से मुलाकात किया। अपितु उनकी जरूरत और आवश्यकता को मर्मस्पर्श करते हुए उसे तत्काल ट्राईसिकल की सौगात के लिए स्वयं पहल किया। दिव्यांग बाबूलाल ने बताया कि वह दोनो पैर से नि:शक्त है। इससे उन्हें कहीं भी आने जाने में काफी दिक्कत होती है। उनके पास ट्रायसायकल होने से वह कहीं आ जा सकता है।
उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल से मुलाकात कर अपनी पीड़ा सुनाया इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें तत्काल ट्रायसायकल की सौगात देकर उनकी पीड़ा को दूर करने का अभिनव पहल किया है।