मुख्य न्यायाधीश ने बंटवारे के खिलाफ किया आगाह

भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमण ने देश के नागरिकों को एक बड़ी सलाह दी है। उन्होंने जनता को आगाह किया है कि वे बंटवारे के खिलाफ हमेशा सतर्क रहें। देश के मौजूदा हालात में प्रधान न्यायाधीश का यह वक्तव्य काफी महत्वपूर्ण है;

Update: 2022-04-15 12:24 GMT

भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमण ने देश के नागरिकों को एक बड़ी सलाह दी है। उन्होंने जनता को आगाह किया है कि वे बंटवारे के खिलाफ हमेशा सतर्क रहें। देश के मौजूदा हालात में प्रधान न्यायाधीश का यह वक्तव्य काफी महत्वपूर्ण है

सीजेआई एनवी रमण ने लोगों से अपील की है कि वे बंटवारे के खिलाफ हमेशा सतर्क रहें। सीजेआई ने यह बात गुरुवार को अमृतसर में बनाए गए पार्टिशन म्यूजियम के दौरे के बाद कही। आपको बता दें कि पार्टिशन म्यूजियम में विभाजन के वक्त की तमाम घटनाओं को दिखाया गया है।
सीजेआई रमण ने कहा कि यह संग्रहालय हमें हमारे बुरे वक्त की याद दिलाता है और हमें सभी प्रकार के बंटवारे के खिलाफ चेतावनी देता है। उन्होंने कहा कि यह काला अध्याय लोगों के लिए एक सबक होना चाहिए। सीजेआई ने कहा कि एकता के जरिए ही हम शांति और तरक्की हासिल कर सकते हैं। रमण ने ये बातें म्यूजियम का दौरा करने के बाद आगंतुक पुस्तिका में लिखीं। सीजेआई ने अमृतसर के जलियांवाला बाग मेमोरियल का भी दौरा किया और वह स्वर्ण मंदिर और वाघा बॉर्डर भी गए। आपको बता दें कि दो समुदायों के बीच हुए झगड़ों की वजह से ही 1947 में देश का बंटवारा हुआ था। सीजीआई रमनण ने इसी बंटवारे के खिलाफ लोगों से सतर्क रहने और एकजुट रहने के लिए कहा है। लेकिन देश के मौजूदा हालात में उनका यह वक्तव्य काफी महत्वपूर्ण है और एक तरह से सरकार को नसीहत भी है। दरअसल कई राज्यों में रामनवमी के दौरान हिंसक झड़पें हुईं और माहौल खराब हुआ।

Tags:    

Similar News