उप्र: कुशीनगर शराब कांड का मुख्य आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में हुए शराब कांड के मुख्य आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से गिरफ्तार कर लिया है

Update: 2019-02-14 19:07 GMT

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में हुए शराब कांड के मुख्य आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से गिरफ्तार कर लिया है। 

आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी की तलाश में टीम पिछले चार दिनों से डेरा डाले हुई थी।

एसपी राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार हरेंद्र बिहार के जनपद गोपालगंज के गांव विशभरपुर का निवासी है जो बिहार राष्ट्रीय जनता दल का सक्रिय कार्यकर्ता है। 

बीते छह फरवरी को सामने आए शराब कांड में तरयासुजान थाने के गांव जवही दयाल निवासी डेबा 47, गांव वेदूपार एहतमाली निवासी रामवृक्ष 50, रामनाथ 46 समेत नौ लोगों की जान चली गई थी। डेबा की पत्नी की तहरीर पर तरयासुजान थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News