भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच मुलाकात पर चिदंबरम का तंज

 पूर्व वित्त मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने आज सरकार पर संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) सत्र से इतर भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच मुलाकात पर सहमति जताने के लिए निशाना साधा;

Update: 2018-09-21 15:27 GMT

नई दिल्ली।  पूर्व वित्त मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने आज सरकार पर संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) सत्र से इतर भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच मुलाकात पर सहमति जताने के लिए निशाना साधा है।

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, "रक्षा राज्य मंत्री ने सोमवार को कहा-बातचीत नहीं होगी। गृहमंत्री ने मंगलवार को कहा-बातचीत नहीं होगी। रक्षा मंत्री ने बुधवार को कहा-बातचीत नहीं होगी। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा-विदेश मंत्रियों की मुलाकात होगी। यह एक सीख है कि 'कैसे विदेश नीति बनाई जाती है?"

Monday-No talks, says MoS Defence;

Tuesday-No talks, says HM;

Wednesday-No Talks, says Defence Minister;

Thursday-FMs will meet says MEA.

That is a lesson on 'How to make foreign policy?'

— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 20, 2018


 

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा था कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस महीने के अंत में शुरू होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) सत्र से इतर अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी से मुलाकात करेंगी।

बीते तीन वर्षो में दोनों पड़ोसी देशों की यह पहली उच्चस्तरीय मुलाकात होगी। हालांकि सरकार ने कहा है कि आगामी बैठक दोनों देशों के बीच वार्ता प्रक्रिया की फिर से शुरुआत नहीं है।
 

Tags:    

Similar News